Posts

Showing posts from January, 2021

कुशवाहा समाज के पूर्वज उपजातियां एवं संस्कृति । कोन है कुशवाहा? जानिए

Image
  कुशवाहा समाज के पूर्वज उपजातियां एवं संस्कृति ।  कोन है कुशवाहा? जानिए कुशवाहा मुख्य रूप से एक बृहद समुदाय का हिस्सा हैं जिसका अतीत स्वर्णिम और इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. अपने गौरवशाली इतिहास को भूल जाने कारण कुशवाहा समाज को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कुशवाहा समाज अब अपनी पहचान वापस पाने के लिए, विकास की मुख्यधारा में आने के लिए और एक राजनितिक शक्ति बनने के लिए संघर्षरत है और सफल भी हो रहे हैं. कौन हैं कुशवाहा ◆ नेपाल और भारत का हिन्दू समुदाय (धर्म) कई जातियों से से बना हुआ है. कुशवाहा मुख्य रूप से भारतीय हिन्दू समाज की एक वंश/जाति है. कुशवाह , समुदाय कुशवाह नाम से भी जाना जाता है. ◆ कुशवाह शब्द कम से कम चार उपजातियों (कुशवाह, कछवाहा, कोइरी व मुराओ) के लिए प्रयोग किया जाता हैं.  वर्तमान में कच्छवाहा , कोईरी, मुराव , व मौर्य कुशवाहा समाज के की उपजातियां है। कहाँ पाए जाते हैं- ◆ कुशवाहा नेपाल और भारत के लगभग सभी राज्यों में अलग-अलग नामों से पाए जाते हैं. मुख्यतः कुशवाहा नेपाल के तराई और उत्तर भारत में पाए जाते हैं. इसका निवास क्षेत्र बिहार, उत्तर...